नवक्रमोन्नत तहसील एवं थाने का उदघाटन समारोह
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष वाजिब अली के मुख्यातिथ्य में हुआ समारोह
जनूथर। नवक्रमोन्नत तहसील एवं पुलिस थाने का उद्घाटन समारोह बुधवार दोपहर तहसील कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक खाद्य आयोग के अध्यक्ष(राज्य मंत्री)वाजिब अली के मुख्यातिथ्य में किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराराम, नगर के पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. गोविंद शर्मा,ब्रह्मानन्द दाढ़ीवाला, डीग एसडीएम डॉ रवि गोयल,नगरपालिका नगर के अध्यक्ष रामावतार मित्तल,लखवीर सिंह लख्खा थे।
इस अवसर पर विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में राज्य की गहलोत सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का व्यौरा पेश करते हुए बताया कि कस्वे में पीएचसी को सीएचसी, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय सहित चारों ओर की सड़कों की मरम्मत के काम इस सरकार के दौरान कराए गए हैं।उन्होंने कहा कि यदि मौका मिला तो कस्वे को नगरपालिका, उपखंड कार्यालय तथा कॉलेज का प्रयास किया जाएगा।इससे पूर्व विधायक एवं एसपी, एएसपी, एसडीएम एवं अन्य आगुन्तको का क्षेत्रीय सरपंचों ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में एसपी डीग ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनूथर पुलिस थाना अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पुलिस के “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय”के अनुसार काम करेगा।कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा ने किया।विधायक ने तहसील कार्यालय के गेट पर फीता काटकर एव शिला पट्टिका से पर्दा हटाकर तहसील कार्यालय एवं थाने का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में करतार सिंह, दांतलौठी के सरपंच उदयसिंह, जाटौली थून के सरपंच सत्यवीर सिंह, नवक्रमोन्नत तहसील जनूथर के कार्यवाहक तहसीलदार यादराम धाकड़, नवक्रमोन्नत थाना जनूथर के थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, रिटायर्ड प्रिंसीपल भूदेव लवानिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीराम सैनी, कांग्रेस के नगर ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष सुगड सिंह आदि मौजूद थे।