राहुवास बाजार में हटाये अतिक्रमण
लालसोट 4 अक्टूबर। विधानसभा के राहुवास तहसील मुख्यालय पर मुख्य बाजार में ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई जिस पर व्यापारियों में काफी रोष जताया। मंगलवार को पंचायत प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाजार में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
व्यापारियों ने बताया कि करीबन दस दिन से दुकानदारी चैपट हो रही है दुकानों को बंद रखना पड़ रहा है बाजार में होकर गुजर रहे सड़क मार्ग का चैड़ाईकरण हो रहा है राहुवास मोड़ से बैजवाड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मार्ग का कार्य चल रहा है जिससे लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ग्राम पंचायत राहुवास से मुख्य बाजार में सड़क निर्माण में हो रहे अतिक्रमण को अवगत कराया गया था। जिससे पंचायत प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। नोटिस पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कहीं पर विरोध भी जताया तो कहीं पर पक्षपात की बात सामने आई है।
इधर बाजार में चल रही सड़क मार्ग चैड़ाई करण कार्यवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में संतुष्ट हैं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि शादी और त्योहारों के सीजन में मुख्य बाजार में वाहनों के आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती थी घंटों भर वाहनों को निकालने में लग जाते थे बाजार के अंतिम छोर पर स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को लाने ले जाने में गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल तक पहुंचने में कई बार समय ज्यादा लग जाता था अब बाजार में रास्ता चैड़ाईकरण से सुगम बनने जा रहा है जिससे बाजार में आने वाले आसपास के दो दर्जन गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा तथा पुलिस स्टेशन तहसील कार्यालय आदि सरकारी दफ्तरों में लोगों का आना जाना लगा रहता है काफी हद तक आवागमन में सुविधा रहेगी।