मंत्री लोक निर्माण विभाग ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

Support us By Sharing

मंत्री लोक निर्माण विभाग ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री जितिन प्रसाद जी ने गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने जनपद में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जो भी कार्य कराये जा रहे है, उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को सयमबद्ध रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दृष्टिगत जो भी कार्य कराये जा रहे है, उसमें कहीं भी शिकायत नहीं आनी चाहिए, नहीं तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के लिए कहा है। कहा कि कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्य के लिए जो भी पैसा स्वीकृत हुआ है, वह लैप्स न होने पाये। मंत्री ने बरसात के कारण जनपद में खराब हुई सड़कों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को डीपीआर बनाकर, मरम्म्त कराये जाने वाले सड़को की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। कहा कि अभी सड़कों पर पैच का जो कार्य कराया जा रहा है, उसे गुणवत्ता के साथ पूरा करायें। यदि पैच कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मंत्री ने 40 लाख रू0 से नीचे व 40 लाख रू0 से ऊपर की सड़कों के मरम्मत कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़कों की सूची बनाकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।मंत्री ने स्वीकृत सड़कों के निर्माण के सम्बंध में अभी तक अपेक्षित कार्रवाई न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सड़को के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सेमरा वीरभानपुर फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र की सड़क की स्थिति ठीक न पाये जाने पर सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *