स्वीप गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान
सवाई माधोपुर, 6 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के तहत परिवहन विभाग के अंतर्गत रोडवेज डिपो सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वीप टीम के प्रभारी नीरज कुमार जी भास्कर ने बताया स्वीप टीम द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान का मॉक पोल भी करवाया गया। उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं विशिष्ठ योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी।
इस दौरान टीम द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं आमजन को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदान शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान रोडवेज डिपो के अधिकारी एवं कार्मिक सहित स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया, हरीश मीणा, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।