राणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा
नाथद्वारा तहसील की खमनोर पंचायत समिति पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी राणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन धूम धाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर जय हल्दी घाटी नव युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष चेतन पवार व वर्तमान अध्यक्ष गोपेश माली से राणा प्रताप जयंती समारोह को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी राणा प्रताप जयंती समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर राणा प्रताप, भिलू राणा राणा पूंजा, भामाशाह, हकीम खां सूरी, सहित हाथी घोड़े उट के साथ खमनोर रक्त तलाई से चेतक स्मारक तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष के साथ ही संघ संगठन मंच मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा शोभा यात्रा में शामिल होगे, शोभा यात्रा सही बाग में सभा में बदल जाएगी जहा पर प्रताप जयंती समारोह का मुख्य अथितियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया जायगा, इस अवसर खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, साथ ही जय हल्दी घाटी नव युवक मंडल अध्यक्ष गोपेश माली पूर्व अध्यक्ष चेतन पवार ने बताया कि वर्तमान समय में प्रताप जयंती समारोह के लिए शाही बाग छोटा पढ़ता है, मेले में दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाने से रास्ता पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं, जिसके चलते लोगो को भारी समस्या का समाना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर जय हल्दी घाटी नव युवक मंडल द्वारा मेला कमेटी, संबधित विभाग, जन प्रतिनिधियों को प्रताप जयंती समारोह आयोजित स्थल को खमनोर के पास स्थित मलीदा स्टेडियम में आयोजित करने की माग की गई है जहा पर प्रताप जयंती समारोह आयोजित करने से लोगो को मेले में लगने वाले दुकानदारों राहत प्रदान होने के साथ ही आने वाले लोगो को महसूस होने के साथ राहत मिलेगी, जय हल्दी घाटी नव युवक मंडल अध्यक्ष गोपेश माली व पूर्व अध्यक्ष चेतन पवार ने जायदा से ज्यादा समारोह में आने का आहवान किया है।
के.के. ग्वाल