डॉ. गर्ग ने जघीना गांव में निर्माण कार्यों का लोकार्पण व किया शिलान्यास
भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने क्षेत्र के गांव जघीना में कराये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
डॉ. गर्ग ने तमरौली गांव में 9.70 लाख रुपये की लागत से रमन के घर से खन्ना के नौहरे तक सीसी रोड, इसी गांव में 6.65 लाख रुपये की लागत से नगिना बघेल के मकान से खन्ना के नौहरे तक सीसी रोड का निर्माण, जघीना गांव में पोखर 29.94 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत किये गये पोखर जल निकासी कार्य का शुभारंभ, हरिजन मौहल्ला में 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास, जघीना में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, सडक निर्माण, जघीना से भवनपुरा तक की सडक निर्माण और जघीना स्वागत गेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, विकास अधिकारी विजयपाल सिंह, सरपंच सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।