न्याय की गुहार को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक; अधिकारीयों की समझाईश के बाद उतरा युवक
गंगापुर सिटी। अनिल कुमार। 9 अक्टूबर 2023। गंगापुर सिटी की रेलवे कॉलोनी पावर हाउस के सामने न्याय के गुहार लेकर एक व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार भंवर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी नसिया कॉलोनी अपने प्लॉट पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की बात को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। जब लोगों के द्वारा सूचना मिली तो जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पंहुच गए। साथ ही सूचना मिलते ही तुरंत गंगापुर सिटी पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीना मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास किया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। टंकी पर चढ़े युवक की पत्नी और पुत्र भी दोनों मौके पर पहुंच गए। टंकी पर चढ़े युवक ने पेट्रोल की बोतल हाथ में ली हुई थी और बार बार आत्मदाह करने की धमकी दे रहा था और प्रशासन को अपने पास बुलाकर उनसे यह आश्वासन चाहता था कि पहले तो मुझ पर कोई कार्यवाही ना हो और प्रशासन अब मेरा साथ दे। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीना ने टंकी पर चढ़े युवक को समझाने के भरसक प्रयास किये। आख़िरकार अधिकारीयों ने आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और मामले की निष्पक्ष जाँच की जाएगी। तब जाकर अधिकारियों से आश्वासन के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा। पुलिस द्वारा युवक को गाड़ी में बिठाकर ले जाया गया। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के थाना अधिकारी भी मौजूद रहे।