माफिया अतीक के दोनो बेटों की बालगृह से रिहाई, बुआ शाहीन को पुलिस ने सौंपा
प्रयागराज। अतीक अहमद के बेटे एहजम और अबान की रिहाई की तैयारी बाल सुधार गृह में चल रही थी। सोमवार को दोपहर उसे छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति ने यह फैसला लिया है। चार अक्टूबर को एहजम बालिक हुआ था। अब वह 18 साल का हो चुका है और ऐसे में बाल संप्रेषण गृह में नहीं रखा जा सकता था।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अतीक की बहन शाहीन परवीन को दोनों को रिहाई करते हुए सौंप दिया।
बता दें कि अतीक अहमद की बहन शाहीन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दोनों बच्चों को उन्हें सौंपने की मांग की थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बाल कल्याण समिति को विचार कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 अक्तूबर को होगी। अहजम और अबान की रिहाई को लेकर बाल कल्याण समिति की ओर से बैठक के बाद सोमवार की देर शाम दोनों की रिहाई कर दी गयी। अतीक की बहन शाहीन दोनों को अपने साथ ले गयी।