मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन
कुशलगढ|स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति के भाव को जागृत करना,माटी के मोल को पहचानना तथा परस्पर सहयोग की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने गाँव से मिट्टी व चावल लाकर अमृत कलश में डालकर वसुधैव कुटुम्बकम् , जननी जन्मभूमिः स्वर्गात् अपि गरीयसी एवं माता भूमि पुत्रो$हम् पृथिव्याः वैदिक मंत्रों के भाव को चरितार्थ करने का संकल्पित आह्वान करते हुए मेरी माटी मेरा देश का उद्घोष किया एवं परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली। स्वयंसेवकों ने अमृत कलश में एकत्रित माटी में पौधारोपण किया।कार्यक्रम में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी मोहित चुहाडिया,कन्हैयालाल खांट,नरेन्द्र मकवाना, कैलाश डिडवानिया, माखनसिंह मीना सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने दी।