बीजेपी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार बांसवाड़ा से कुशलगढ आगमन पर भीमाभाई का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
कुशलगढ़| आज राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की प्रथम लिस्ट में कुशलगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार भीमाभाई डामोर को उम्मीदवार घोषित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई। घोषणा के बाद आज रात्रि में बांसवाड़ा से भीमाभाई के आने का इंतजार कर रहे थे लोग। ढोल धमाकों और आतिशबाजी के साथ इंतजार कर रहे थे। भीमाभाई बांसवाड़ा से रवाना हुए तो भीलकुवा चौराया, सज्जनगढ़ कस्बे में, बड़ा डूंगरा,छोटा डूंगरा और चूड़ादा चौराहे पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। कुशलगढ़ 2 घंटे देरी से पहुंचे उन्होंने आते ही कुशलगढ़ के प्रसिद्ध काला गोरा भैरव मंदिर,गणपति मंदिर,अंबा माता मंदिर, साई बाबा मंदिर, फतेश्वर महादेव और मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। लोगों ने उनको फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भीमाभाई डामोर ने कहा कि मैं जनता के बीच सेवा करके जनता के बीच खरा उतरूंगा यह मेरी जीत नहीं होगी। ये भारतीय जनता पार्टी की जीत कहलाएगी उन्होंने कहा कि मैं कहीं ना कहीं सर्वे रिपोर्ट में आया हूं इसीलिए मुझे वापस टिकट मिला है। स्वागत करने में बांसवाड़ा बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार, नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी,पार्षद महावीर कोठारी,दिलीप टेलर, राकेश वडकिया कुशलगढ़ विस्तारक महेश, मुकेश अग्रवाल, एडवोकेट हरेंद्र पाठक प्रतीक मेहता,महेंद्र शाह,कैलाश राव,भरत कुमावत,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रिंकू पंड्या,राहुल पंड्या,राहुल भटेवरा, कोशर समिति,हेमेंद्र पंड्या सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। भीमा भाई का नगर में जुलूस निकाला गया।