भगदेवा बराडीह पुलिया का सांसद ने फीता काट किया लोकार्पण व निरीक्षण
लोकनिर्माण विभाग को लगाई फटकार गुणवत्ता से समझौता नहीं-डॉ रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनता के दुःख दर्द को दूर करना हमारा और भाजपा सरकार का लक्ष्य है। जब तक आप लोगों को तसल्ली नहीं होगी तब तक हम जी-जान लगाकर काम करते रहेंगे उक्त बातें वृहस्पतिवार को प्रयागराज की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने शंकरगढ़ ब्लाक के फरिहा ओझा नाला पर 106.10 लाख रूपए की लागत से बनी लोकनिर्माण विभाग द्वारा शंकरगढ-नारीबारी क्षेत्र की भगदेवा से बराडीह पुलिया का फीता काटकर लोकार्पण व निरीक्षण करने के बाद मौजूद क्षेत्रीय जनों को संबोधित करते हुए कही।सांसद ने कहा लोकनिर्माण विभाग काम तो बहुत करता है। लेकिन गाली भी खाता है, क्योंकि इनके जो कन्टैक्टर है कुछ ना कुछ गडबड तो करते है। अगर आपको सम्मान चाहिए तो क्वालिटी वर्क करके दिखाइए। ऐसा कार्य करिए की लोग आपकी तारीफ करें, आपकी खिंचाई और आपका विरोध ना करें।
ग्रामीणों के मांग पर स्कूल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। झंझरा चौबे,नारीबारी,गडै़या,मौहरिया, हिनौती आदि गांवों को टोंस नहर से जोड़ किसानों के बड़ी समस्या का हल कराने की मांग क्षेत्रिय जनों ने किया। सांसद ने सभी को आश्वस्त किया कि जो कमियां हैं पूरी की जाएगी भ्रष्टाचार से लड़ना हैअभी भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त नही हुआ है।कार्यक्रम का स्वागत सम्बोधन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने किया, समापन वरिष्ठ समाजसेवी अर्कनाथ ठाकुर ने किया। लोकनिर्माण विभाग के एई के.एस.श्रीवास्तव, जेई राजेन्द्र कुशवाहा,क्षेत्रीय जनता, भाजपा कार्यकर्ता व लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।आक्रोशित ग्रामीणों ने सांसद से मानक विहीन दरार युक्त धंसी ज़मीन का निरीक्षण कराकर शिकायत किया। सांसद जोशी ने कहा यदि ग्रामीण जनों को लग रहा था कि मानक के हिसाब से पुलिया का निर्माण नही हो रहा है तो लिखित शिकायत करिए मैं विभाग की खाट खड़ी करा दूंगी।लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को 15 दिन में कार्य सुधार काअल्टिमेटम देते हुए सांसद ने कहा इसको सही कराइऐ अगर पुलिया गिरी तो देखना– साथ ही ग्रामीणों से 15 दिन बाद अवगत कराने को कहा।