100 से अधिक शिक्षक जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लिया
बांसवाड़ा।कुशलगढ।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ के सो से अधिक शिक्षक जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने गनोडा रवाना हुए।उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन पूर्व निर्धारित स्थान गनोडा में दिनांक 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को सम्पन्न होने जा रहा है। सभाध्यक्ष वरसिह मुणिया एवं नगर संगठन मंत्री संजय जोशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता दिगपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कुशलगढ़ के शिक्षक रवाना हुए।शिविरा पंचांग में पहले ही 13 एवं 14 अक्टूबर जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए निर्धारित थी , शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी एवं उपशाखा गनोडा के शिक्षकों ने प्रशासन से चुनाव आचार संहिता में सम्मेलन की अनुमति दो दिन पूर्व ही लेकर उक्त जिला अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमें कुशलगढ़ से सो से अधिक शिक्षको ने सहभागिता की तथा अधिवेशन के पश्चात बेणेश्वर धाम भ्रमण का कार्यक्रम भी रखा गया।सम्मेलन में भरत कुमार माधविया, लोकेन्द गांधी, दौलसिह डामोर, ललित मईडा, राम-लखन मईडा, विरेन्द्र डिंडोर, धीरतमल पण्दा, मिडिया कटारा , मानसिंह अड,हवसिह पारगी, लोकेन्द गांधी, विरेन्द्र चारेल, विरेन्द्र सिंह राठौड़, पूनमचंद खाट, तोलसिह वसुनिया, मांगीलाल यादव, राजेश घोती,मानसिह डामोर ,प्रेम गणावा आदि उपस्थित रहे।