पंचायतीराज शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं पर मंथन
सवाई माधोपुर, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा सवाई माधोपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन महात्मा ज्योतिराव फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में आयोजित किया गया। शैक्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल सैनी प्रदेश मंत्री राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया। दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता हनुमान सिंह नरूका जिला महामंत्री अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एवं विशिष्ट अतिथि गिर्राज प्रसाद वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री, अर्जुन लाल बैरवा प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री, अशोक पाठक संयोजक संयुक्त कर्मचारी महासंघ, कैलाश नारायण सैनी कार्यकारी जिलाध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी महासंघ, हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार पंचायतीराज शिक्षक संघ रहे। संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने पर विशेष बल दिया। कन्हैयालाल सैनी प्रदेश मंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन के माध्यम से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। गिर्राज प्रसाद वर्मा संयुक्त महामंत्री ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए स्पष्ट एवं पारदर्शी नीति बनाकर स्थानांतरण करवाने के लिए संघर्ष करने पर बल दिया। हरीशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार ने शिक्षक के सभी संवर्ग की पदोन्नति सहित वाइस प्रिंसिपल के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने की मांग की। शैक्षिक अधिवेशन में ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा प्रदीप शर्मा, जहिर अली ब्लॉक अध्यक्ष बौंली, रशीद अहमद देशवाली ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर, ग्यारसी लाल वर्मा, दिलराज सिंह चौहान, रामस्वरूप हल्दुनिया, बबुआ खान, मोहम्मद नसिर, बृजमोहन, रामभजन वर्मा, दामोदर वर्मा, रमेश वर्मा, दलेल सिंह, पिंकेश बैरागी, मोहसिन खान, रामकिशन गुर्जर, ईद मोहम्मद, अब्दुल वसीम, भुवनेश शर्मा, पप्पूलाल माली जसराज सिंह चौहान आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।