मुकुट पूजन के साथ ही शंकरगढ़ में रामलीला का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

मुकुट पूजन के साथ ही शंकरगढ़ में रामलीला का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नगर पंचायत शंकरगढ़ के रामभवन चौराहा परिसर में प्राचीन समय से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन मुकुट पूजा के साथ प्रारंभ कर दिया गया।राजभवन कोठी राजमहल के व्यवस्थापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह मुन्नू ने बताया कि प्रशासन पुलिस व्यवस्था में सुरक्षा की दृष्टि में 13 अक्टूबर शुक्रवार से 24 अक्टूबर विजय दशमी एवं प्राचीन समय के अनुसार तीन दिवसीय मेला के साथ रामलीला मंचन कार्यक्रम किया जाएगा।प्राचीन समय से चली आ रही परम्परा के अनुसार राजमहल में राज दरबार का आयोजन विजय दशमी के उपलक्ष्य में किया जाता है जो कसौटा बारा क्षेत्र से एवं सभी प्रांतों से दूर दराजों से गणमान्य नागरिक जन उपस्थित होते हैं एवं अपने महाराव राजा साहब को प्राचीन परम्परा के अनुसार नजराना प्रस्तुति कर असत्य पर सत्य की विजय अधर्म पर धर्म की विजय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं विजय दशमी पर विस्तार से संदर्भ में वक्ताओं द्वारा व्यख्यान सुनते हैं। इस अवसर पर राजभवन परिसर के व्यवस्थापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह मुन्नू ,जय बजरंगबली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम दयाल सिंह,व्यास धीरेंद्र सिंह,सह संचालक रजनीश सिंह, ढोलक मास्टर प्रेम वर्मा हेलवाई, शैलेन्द्र सिंह वार्ड नं 09 राजा कोठी नगर शंकरगढ़,संतराम गुप्ता, सूरज यादव, सभासद वार्ड नं 04 लाला का पुरवा शंकरगढ़ अतुल प्रकाश यादव, श्रवण कुमार सिंह मनी,रितुराज सिंह,मोहन पेंटर एवं सभी छेत्रीय जन उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!