आम्र्स अनुज्ञापत्रधारी थाने में जमा करवाऐं हथियार
सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 जिला सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में 25 नवम्बर, 2023 को कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए है। उन्होंने सवाई माधोपुर एवं गंगापुरसिटी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देष दिए है कि उनके क्षेत्राधीन संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर पूर्ण निगरानी करने और वारंटो की तामिल कराने की सुनिश्चितता करावे।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 495 लाईसेंसी हथियार है जिनमें से लगभग 90 प्रतिषत हथियारों को जमा किया जा चुका है। उन्होंने जिन अनुज्ञापत्रधारियों द्वारा अभी तक हथियारों को संबंधित थानों जमा नहीं करवाया उन्हें शीघ्र जमा करवाने के निर्देष दिए है अन्यथा हथियार जमा पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक शाखाओं में सिक्येरिटी गार्ड का काम करने वाले अनुज्ञापत्रधारी, शूटिंग करने वाले खिलाड़ी, जो अपने शस्त्रों से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहेंगे या अभ्यास कर रहे हैं, उनको नियमानुसार जांच के बाद रियायत मिलेगी। वहीं सीमा सुरक्षा बल, अद्र्वसैनिक बल, सैनिक बल, शस्त्र पुलिस, सिविल डिफेंस होमगार्ड, केंद्रीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर और कानून व्यवस्था में ड्यूटी निभाने वालों को हथियार जमा कराने से मुक्त रखा जाएगा।