प्रदूषण रहित पानी से जलने वाले दीपकों का होगा वितरण
कामां 14 अक्टूबर। मानसिक रूप से विक्षिप्त, असहाय एवं निराश्रित लोगों की सेवा में समर्पित माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम बझेरा भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति इकाई कामा द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए प्रदूषण व आगजनी जैसे खतरे से मुक्त सिर्फ पानी से जलने वाले दीपकों के वितरण अभियान का शुभारंभ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा द्वारा किया गया।
अपनाघर सेवा समिति कामां के सचिव हरप्रसाद नाटाणी ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि, दशहरा व दीपावली की शुभकामनाएं अपना घर सेवा समिति द्वारा कामां की प्रत्येक दुकान पर कमल अरोड़ा के सहयोग से पानी से जलने वाले दीपक भेट कर दी जाएगी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद मीणा का समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष खेमराज मातुकी वाले, व्यापार महासंघ अध्यक्ष कमल अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष संजय जैन बड़जात्या, आजीवन सदस्य उमाशंकर शर्मा, सुरेश सोनी, जीवन नरकट द्वारा अभिनंन्दन भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वालों ने बताया कि ये दीपक पूर्णतया भारतीय उत्पादन है जो मात्र पानी डालने से ही जल उठेंगे। इन दीपको से वायु प्रदूषण नही होगा तो वही किसी भी प्रकार का खतरा भी नही है। अपनाघर सेवा समिति का उद्देश्य त्योहारों पर शुभकामना के साथ साथ प्रदूषण रहित रहने का संदेश देना भी है। इस अवसर पर अपनाघर सेवा समिति के स्टिकर का भी विमोचन किया गया।