परिसर में लगाए पौधे, प्रवेश द्वार का पुनर्निर्माण सहित शिव प्रतिमा की गई स्थापित
नदबई, कस्बा स्थित पंजाबी समाज के मोक्षधाम में सौंदर्यीकरण सहित आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करने के प्रयासों के तहत के रविवार को पंजाबी समाज कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10 बजे मुक्तिधाम परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ संरक्षक जीवनदास भगत की अध्यक्षता में समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर स्थानीय भामाशाह वर्तमान में दिल्ली रोहिणी निवासी पुष्कर प्रधान द्वारा मुक्तिधाम परिसर में कराए गए मुक्तिधाम के मुख्यद्वार पर शिव प्रतिमा की स्थापना सहित पुनर्निर्मित मुख्य द्वार का शिलान्यास किया गया। साथ ही मुक्तिधाम परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। भामाशाह प्रधान ने कहा कि मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए जो भी समाज कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आदेश होगा उसे पूर्ण किया जाएगा।
इस मौके पर मुक्तिधाम कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सहगल, संरक्षक मनोहर लाल अरोड़ा, भरत सहगल, वेद प्रकाश सहगल ,किशोरी लाल सहगल, कुलदीप सहगल उर्फ़ खुशदीप ,पारस सहगल, विजय दुआ कृष्णा सहगल, सम्मी खंडूजा, श्याम सहगल आदि मौजूद रहे।।