देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब गूंजे मैया के जयकारे
प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि पर देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की घूम रही भक्तों ने माता रानी की विधि विधान से पूजा चलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर नगर से लेकर गांव तक में स्थित देवी मंदिरों कि साज सज्जा की गई शनिवार सुबह से ही मंदिरों और घरों में माता देवी की पूजा अर्चना के लिए साफ सफाई का दौर जारी रहा। रविवार की भोर ब्रह्म मुहूर्त से ही माता की चौकी लगाई गई और परिवार के सदस्यों ने एक साथ बैठकर माता की पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी लोगों ने जमकर खरीदारी की। जिले के नगर, गांव, गली-मोहल्लों में रविवार को चारों ओर भक्ति की बयार बहती नजर आई। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई घट पूजन के बाद घरों में देवी माता की प्रतिमा विराजमान की गई। इस अवसर पर गोवा मंदिरों की सजावट देखते ही बनती है सुबह से ही महिला भक्तों की टोली हाथों में पूजा की थाली लेकर मंदिरों के तरफ जाती दिखाई देने लगीं दिन निकलता गया और मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। भक्तों ने दूध फूल से माई का जलाभिषेक किया तत्पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना मां की आरती उतारी। मंदिरों में-ओ मैंया हम सब उतारें तेरी आरती–के बोल दिन भर सुनाई देते रहे।