एक शाम अपने कल के नाम धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य वसुनंदी बाल पाठशाला ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
चंदन बाला नाटिका का मंचन कर धर्म के प्रति श्रृद्धा का दिया संदेश
कामां। कस्बां के विजयमती त्यागी आश्रम में संचालित हो रही रविवारीय जैन आचार्य वसुनंदी जैन बाल पाठशाला द्वारा एक शाम अपने कल के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सचिन शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जैन समाज से मिली जानकारी के अनुसार वसुनंदी बाल पाठशाला द्वारा वार्षिक समारोह में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया प्रथम आहुति मंगलाचरण के रूप में खुशी जैन द्वारा मंगलाचरण नृत्य कर कार्यक्रम को आगाज किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पाठशाला जाएगें संस्कार लाएगें। तोता तोता मैं क्यों तोता भजन पर प्रस्तुति दी तो उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण चंदन वाला बाल नाटिका का मंचन रहा। जिसमें तनवी जैन,अंशु जैन,नीरू जैन,सलोनी जैन,दृष्टि जैन बडजात्या समीक्षा जैन,राशि जैन,परी जैन बड़जात्या द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।