असूचेटीचंड पर शाहपुरा में निकली अखंड ज्योत की शोभायात्रा
युवाओं ने पारंपरिक छेज नृत्य किया व भजनों व ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया
आयोलाल-झूलेलाल के जयकारों से किया गुंजायमान
शाहपुरा, 17 अक्टूबर मूलचन्द पेसवानी। शाहपुरा में सिंधी समाज के आराध्यदेव वरूणदेव अवतार भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस असूचेटीचंड पर्व को सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सोमवार रात को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें पंजडा गाया गया। इस दौरान वहां समाज के सैकडो महिला-पुरूष मौजूद थे। जिन्होंने झूलेलाल भगवान की महाआरती वंदना की।
इस दौरान पूरे मन्दिर परिसर में आयोलालझूलेलाल के जयकारों की गूंज रही। यहां सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी, चेतन चंचलानी, मोहन लखपतानी, मोहन केवलानी, शंकर ठारवानी, नरेश लखपतानी, गंगाराम आसवानी, सुरेश वासवानी, नरेश तोलानी, जितेंद्र मतलानी, मूलचंद पेसवानी सहित समाज के कई लोग मौजूद थे। गायक कलाकार भीलवाड़ा के भगवान सामतानी व दीपू सबनानी ने भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी। बाद में अखंड ज्योति की शहर में शोभायात्रा निकाली गइ। जो झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजारों से होती हुई पिवणिया तालाब की पाल स्थित संत कंवरराम धर्मशाला पर आकर संपन्न हुई। यहां तालाब में अखंड ज्योत का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में समाज के युवाओं ने पारंपरिक छेज नृत्य किया व भजनों व ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा के त्रिमूर्ति चैराहे पर पहुँचने पर भव्य आतिशबाजी की गई। अंत में संत कंवरराम धर्मशाला में आम भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान यहां समाज के नरेश तोलानी, पंकज पेसवानी, नरेश लखपतानी, शिल्पा सामतानी, रविना केवलानी, वर्षा मतलानी सहित समाज के कई महिला पुरुष मौजूद रहे।