मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में 1000 लोगों को अल्पाहार करवाया
गंगापुर सिटी। मानव सेवा संस्थान के सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत उदेई मोड़ पर अल्पाहार कार्यक्रम रखा गया।मानव सेवा संस्थान के सचिव नितेश मोदी ने बताया कि मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में उदेई मोड़ पर नवरात्रा के पावन पर्व पर अल्पाहार कार्यक्रम रखा गया।
सर्व प्रथम राधा कृष्ण भगवान के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलित कर खिचड़ी का भोग लगाया गया।जिसके बाद आने जाने वाले राहगीरों व मौजूद मजदूरों को खिचड़ी का करीब 1000 लोगों को अल्पाहार करवाया गया।
कार्यक्रम संयोजक हनुमान प्रसाद नारौली व दिनेश करणपुर ने बताया की संस्थान के सदस्यों ने बस , टेंम्पू में सवार यात्रियों को भी प्रेम व मनुहार के साथ खिचड़ी का नाश्ता करवाया। कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता अभियान चलाकर रोड पर फैले हुए दौने चम्मचों को डस्टबिन में संस्थान सदस्यों द्वारा डाला गया।
संस्थान के अध्यक्ष संजय ठीकरिया ने बताया कि सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत दिनांक 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी पर कन्या पूजन का कार्यक्रम रखा जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक जीतू सर्राफ व विष्णु खूॅंटामार को बनाया गया है।
अल्पाहार कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय ठीकरिया, संयोजक हनुमान प्रसाद नारौली व दिनेश गुप्ता करणपुर,सचिव नितेश मोदी, कोषाध्यक्ष विनीत डंगायच,
आलोक मालधनी,संरक्षक विजय गोयल,नरदेव गुप्ता के साथ विमल पारले, मनीष बजाज,
सुनील मित्तल, संतोष गुप्ता मेडी,
राधारमण गुप्ता, तनिष्क खण्डेलवाल, गोविंद नारायण शर्मा, विष्णु अग्रसेन, गो एम्बूलैंस संचालक राजेन्द्र जादौन सहित अनेक श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।