स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रवर्तन एजेन्सियां कर रही संयुक्त कार्यवाही

Support us By Sharing

स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रवर्तन एजेन्सियां कर रही संयुक्त कार्यवाही

सवाई माधोपुर 18 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा साथ ही सम्पूर्ण राज्य में आदर्ष आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए है। आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण जिले में प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
जिला परिवहन अधिकारी रजनीष विद्यार्थी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा वाणिज्यिक कर विभाग एवं आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। परिवहन विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग एवं आबकारी विभाग के साथ सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में अभियान चलाकर विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान अवैध माल के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिये कार्यवाही कर रहे है। आबकारी विभाग की टीम के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में लगभग 30 वाहनों की जांच की गई जिनमें मोटर वाहन एक्ट के तहत 7 वाहनों पर चालान किए गए।
इसी प्रकार परिवहन विभाग एवं वाणिज्यिक कर विभाग की संयुक्त जांच के दौरान सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में लगभग 21 वाहनों की जांच की गई जिनमें 1 वाहन को डिटेन कर कलर पेन्ट का सामान जब्त किया गया।
इस दौरान सियाराम शर्मा एवं परिवहन उपनिरीक्षक पिंकी रानी, मोहिन्दर कुमार मीना, आषिष शर्मा, धीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!