पंचाल समाज द्वारा अष्टमी का यज्ञ हुआ संपन्न
सज्जनगढ़।बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर डूंगरा छोटा में अष्टमी का यज्ञ हुआ संपन्न, संजय पांचाल ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष में नवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से बनाया गया ,रोजाना समाज के जजमानों द्वारा नित्य माता जी की पूजा अर्चना की जाती है, और मुख्य जजबान के रूप में देवीलाल पांचाल डूंगरा छोटा रहे ,आज अष्टमी के उपलक्ष में पंडित चंद्रेश जी, गिरिराज ,लविश के सानिध्य में संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम आहत किया गया। संपूर्ण समाज के लोग एकत्रित होकर एवं आसपास के गांव से भी लोग एकत्रित होकर मां की भक्ति में तल्लीन होकर भक्ति भाव से 9 दिन मां की सेवा पूजा अर्चना और शाम को गरबे का आयोजन किया गया।अष्टमी के होने वाले यज्ञ में समाज के सभी भक्त जनों द्वारा आहुतियां दी गई।मुख्य यजमान द्वारा पूर्णाहुति की गई। तत पश्चात आरती एवम प्रसादी वितरण की गई।संपूर्ण कार्यक्रम इकाई अध्यक्ष देवचंद पंचाल एवं नवरात्रि कमेटी के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यकर्म की संपूर्ण व्यस्था विश्वकर्मा नवयुवक मंडल द्वारा की गई, कार्यक्रम में उपसदीत संरक्षक कांतिलाल पंचाल, गजेन्द्र,बाबूलाल, महेश,राजेश,भरत, नानालाल, जितेंद्र, दिनेश, यौगेश,विपिन, नरेश,दशरथ,जयशंकर, सुरेश,कृष्णकांत गोविंद,नरेंद्र,कैलाश अग्रवाल,बुद्धिलाल,श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल के समस्त सदस्य,मातृ शक्ति, पंचाल समाज डूंगरा, कसारवाडी,बड़ा डूंगरा के समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे।