नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का हुआ शुभारम्भ
निः स्वार्थ भाव से करनी चाहिए ईश्वर की भक्ति – साध्वी डॉ अर्चना मिश्रा
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर थाना घूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को जसरा नई बाजार में शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली।भीड़ अधिक थी जिसको देखते हुए सड़क के दोनो ओर पुलिस बल के सिपाहियों ने जाम नही लगने दिया और एक एक कर सारी गाड़ियों को निकाला। बता दें कि नौ कुंडीय महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा एक हफ्ते तक चलेगी जो प्रतिदिन शाम 4 बजे से 9 बजे तक रहेगी। भंडारे का कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होगा। कथा वाचिका साध्वी डॉ अर्चना मिश्रा ने बताया कि गायत्री मंत्र का जाप सभी के लिए उपयोगी है, किंतु विद्यार्थियों के लिए तो यह मंत्र बहुत लाभदायक है। रोजाना इस मंत्र का एक सौ आठ बार जप करने से विद्यार्थी को सभी प्रकार की विद्या प्राप्त करने में आसानी होती है। आगे उन्होंने कहा की कम से कम भगवान की भक्ति बिना स्वार्थ के सिर्फ कर्तव्य भाव से करनी चाहिए और बच्चों को भी यही सिख देनी चाहिए अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी जरूरत खत्म हो जाने पर उन्हें हम बोझ लगने लगेंगे।अखिल विश्व गायत्री परिवार वेद माता गायत्री प्रज्ञा पुराण जसरा बाजार व तमाम गण मान्य मौजूद रहे।