मतदाता जागरूकता के लिए काॅलेज विद्यार्थियों ने निकाली रैली
सवाई माधोपुर 26 अक्टूबर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत महाविद्यालय ईएलसी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये ईएलसी काॅलेज शिक्षा जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर डाॅ. हरिचरण मीना ने कहा कि जो विद्यार्थी 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है एवं मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है। वे 27 अक्टूबर तक वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जुडवाये तथा जिन विद्यार्थियों ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा रखा है। वे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम एवं मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सभी विद्यार्थियों को सी-वीजिल एप भी डाउनलोड़ करवा गया तथा उन्हें बताया कि जहाँ कही भी आचार सहिता का उल्लंघन दिखायी दे तो सी-वीजिल एप के माध्यम से चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर सकते है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डाॅ. मुसव्विर अहमद, प्रयोगशाला सहायक अनोख वैरागी व महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।