वर्षों से वेतन ना मिलने के करण शुआट्स के सुरक्षाकर्मियों में भारी आक्रोश किया ताला बंदी
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में बीते एक साल से सिक्योरिटी गार्ड्स को वेतन नहीं मिला है। जिसके विरोध में सुरक्षाकर्मियों द्वारा गेट में ताला बंद कर दिया है तथा किसी भी शिक्षक एवं छात्रों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। मुख्य गेट पर ताला बंद करने के कारण रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और छात्र शुआट्स के बाहर खड़े हैं।सूत्रों की माने तो एडवांश सिक्योरिटी की 250 गार्ड शुआट्स सिक्योरिटी में लगे हुए हैं जिनको लगभग १ वर्ष से वेतन नहीं दिया जा रहा है कारण पूछे जाने पर उनको कोई संतुष्टिजनक उत्तर भी नहीं मिलता और अब हालात यह है कि सुरक्षाकर्मियों के सामने भुखमरी जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। सुरक्षाकर्मियों का साफ़ तौर से कहना है कि अधिकारी वेतन के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, वहीं कई ऐसे कर्मचारी भी है जो अब वेतन बहाली की माँग को लेकर एकजुट हो चुके हैं । आज स्थित तनावपूर्ण होतीं देख कर शुअट्स के कुछ अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन कर रहे सुरक्षाकर्मियों को समझाने का भी प्रयास किया गया पर किसी की एक ना चली। उग्र होती भीड़ को देख कर अधिकारी भी उल्टे पाँव एक एक कर खसक लिए । वहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी दिखे जो केवल लाल बंधुओं के लिए अपना स्कोर कार्ड बढ़वाने आये थे,हालाँकि अब भी स्थित बेहद तनावपूर्ण है ।