संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने ली गई संयुक्त समीक्षा बैठक
आमचुनाव की तैयारियों एवं कानून व्यवस्था का लिया विस्तृत जायजा
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 27 अक्तूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त समीक्षा बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, कानून व्यवस्था, प्रवर्तन संस्थाओं द्वारा संचालित निषेधात्मक, सघन तलाशी अभियानों तथा संवेदनशील व भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर अब तक चलाये गए जागरूकता एवं सुरक्षा अभियानों का विस्तृत ब्यौरा संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों, विभागों, सतर्कता, निगरानी एवं लेखा दलों के अधिकारियों से प्राप्त किया|
उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी ओड आवर्स (odd hours) में नियमित औचक निरक्षण कर प्रवर्तन एजेंसियों, सतर्कता एवं निगरानी दलों की मुस्तैदी सुनिश्चित करते रहें। साथ ही वे संवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केंद्रों व क्षेत्रों में नियमित रूप से संयुक्त रूटमार्च एवं स्वीप गतिविधियों में गति लाकर आम मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करते रहें और उन्हें अपनी सकारात्मक मौजूदगी का निरंतर एहसास कराते रहें। जिससे आमजन में विश्वास बना रहे कि पुलिस–प्रशासन हमारे साथ है और वे निर्भय होकर मतदान के लिए घरों से बाहर निकल पाएं। इस प्रकार से आम मतदाता के लिए जागरुक एवं भयमुक्त माहौल तैयार करना अत्यंत सुगम हो जाता है।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने अवैध नगदी, हथियार, फ्रीबीज, शराब एवं मादक पदार्थ आदि प्रतिबंधित सामग्रीयों के जिले में परिवहन को रोकने हेतु संबन्धित वित्तीय प्रवर्तन संस्थायों, आबकारी विभाग, अग्रणी बैंक एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक की गई विभागवार एवं संयुक्त कार्यवाहियों की समीक्षा की| साथ ही उन्होंने प्रवर्तन एजेंसियों को 24X7 सक्रिय रहते हुए संयुक्त सघन तलाशी अभियान, मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस खुफिया तंत्र, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि जारी रखकर इन प्रतिबंधित सामग्रियों को किसी भी परिस्थिति में जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रवेश या उपलब्ध नहीं होने देने के सख्त निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि उक्त सघन तलाशी अभियानों के दौरान अगर इनकी बरामदगी होती है तो दोषी अथवा दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही कर कठोरत्तम दण्ड सुनिश्चित किया जाए|
संभागीय आयुक्त ने रेल्वे सुरक्षा बल एवं जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों से संबन्धित परिवहन मार्गों पर प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन को रोकने हेतु अब तक की गई कार्यवाहियों एवं चलाये गए सघन तलाशी अभियानों की जानकारी ली और उन्हें चाक चौबन्द रहकर उक्त प्रतिबंधित पदार्थों के हस्तांतरण की रोकथाम एवं जब्ती की कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये|
संभागीय आयुक्त एवं रेंज आईजी ने वन विभाग के अधिकारियों को भी वन क्षेत्रों में मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस गश्त आदि के माध्यम उनके कार्यक्षेत्र का किसी भी रूप में प्रतिबंधित गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं होने देने के निर्देश दिये|
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि आम मतदाता भय एवं प्रलोभन रहित होकर अपनी पंसद के अनुसार वोट कर सकें इसलिए सभी क्षेत्रों में रूटमार्च एवं स्वीप गतिविधियां बढ़ा दी गईं हैं और उन्हें स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान करने हेतू आश्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम चुनावों के प्रभावी संचालन, अनुवीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए कलक्ट्रेट के भूतल में सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दूरभाष संख्या 07463-236636 पर जिला स्तरीय एवं कमरा नं 04 में दूरभाष संख्या 07463–294030 पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पडेस्क संचालित किए जा रहें है| ये नियंत्रण कक्ष निर्बाध रूप से 24X7 तक संचालित रहेंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण (एसडीएम), सहायक निर्वाचन अधिकारीगण सहित पुलिस विभाग, प्रवर्तन एजेंसियों, विभागों, सतर्कता, निगरानी एवं लेखा दलों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।