12वीं बोर्ड परीक्षा में बयाना के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड; स्कूल प्रशासन ने मेधावी बच्चों को प्रदान किए मेडल और स्मृति चिन्ह
बयाना, 22 मई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से हाल ही में जारी किए गए 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में बयाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल का रिजल्ट 100% रहा है। स्कूल की 12वीं विज्ञान की छात्रा रितिका मित्तल ने परीक्षा में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले की टॉपर रही है। उसका स्टेट में भी तीसरा स्थान बताया जा रहा है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन में हर्ष का माहौल है।
इस उपलब्धि पर सोमवार को स्कूल प्रशासन की ओर से ऐसे ही स्कूल के सभी मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथियों के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक अमर सिंह जाटव, सीडीईओ प्रेमसिंह कुंतल, सीबीईओ रामलखन खटाना, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, प्रिंसिपल श्रीधर सिंह गुर्जर ने मेधावी बच्चों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और उन्हें स्मृति चिन्ह व मेडल प्रदान किए। इसके साथ ही लोगों ने स्कूल प्रिंसिपल श्रीधर सिंह गुर्जर के सटीक मार्गदर्शन को सराहते हुए उनका भी सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक ने शिक्षा को विकास का मूल आधार बताते हुए स्कूल के भौतिक विकास के लिए विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने सरकार की ओर से बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कैरियर गाइडेंस दी। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आए प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।