करछना विधानसभा में भाजपा नारीशक्ति वंदन सम्मेलन में उमड़ा महिलाओं का हूजूम
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। हमारे यहां माता की पूजने की संस्कृति है यहां तो गंगा-यमुना-सरस्वती की धारा है। हमारे भारत वर्ष को भारत माता के नाम से जानते हैं इस लिए सर्व प्रथम हम भारत माता की जय-जयकार करेंगे। देश की आधी आबादी माताओं बहनों को 50 वर्ष पूर्व जो आरक्षण रूपी सम्मान मिल जाना चाहिए था वह पिछड़ी सरकारों ने नहीं दिया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामाजिक राजनैतिक जीवन में रहते हुए इसकी जरूरत समझी, एजेंडा बनाया और आधी आबादी की चिंता करते हुए 33% महिलाओं को आरक्षण देकर लोकसभा और राज्यसभा में विल को पूर्ण बहुमत से पास करा कर नारीशक्ति वंदन अधिनियम रूपी जो सम्मान दिया वह अभिनंदनीय है। जिसकी साक्षी प्रयागराज की दो-दो सांसद बहनें प्रो.रीता बहुगुणा जोशी व सांसद केशरी देवीं पटेल रहीं।हम सब प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं. उक्त बातें विधानसभा करछना में आयोजित नारीशक्ति वंदन सम्मेलन को ब्लाक परिसर में शनिवार को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कही।आगे बताया कि मोदी-योगी की सरकार ने जिस प्रकार प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश और देश में महिलाओं बेटियों को सुरक्षा और गुंडा माफिया मुक्त माहौल दिया वह बार-बार अभिनंदनीय है।
सांसद प्रयागराज ने कहा राष्ट्र निर्माण में महिलाएं अपनी भागीदारी निभा रही है। भारत के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं और बेटियां ने अपना परचम लहराया है। भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की है। अब तो लखपति दीदी योजना आई है,आने वाले समय में एक करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे अब पुरुष से महिला कम नहीं है। अब प्रदेश और देश में बेटियां मोटरसाइकिल से लेकर प्लेन तक बेटियां चलाकर हम सब को सुरक्षा देने का कार्य कर रहीं हैं।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इससे पूर्व राज्यमंत्री और सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं सासंद का अंगवस्त्रम् व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व संचालन आस्था पांडेय ने किया।