पहाड़ में पकड़ी अवैध हथियार की फैक्ट्री

Support us By Sharing

पहाड़ में पकड़ी अवैध हथियार की फैक्ट्री

पहाड़ी, सीओ सर्किल पहाड़ी पुलिस ने गोपालगढ़ थाना इलाके के पहाड़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है सोमवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका के पहाड़ में अवैध हथियार के कारखाने पर छापामार कार्रवाई करने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा को गोपालगढ़ थाने के जवान सहजोर के इनपुट पर सूचना मिली कि पीरुका के पहाड़ में हथियार तस्कर हथियार बनाकर अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे है जहां गोपालगढ़ थानाधिकारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम सहित अलग अलग टीम गठित कर तड़के 4 बजे छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जहां तस्कर जफरू पुत्र फोजू,दीना पुत्र अलीमोहम्मद निवासी पीरुका को पुलिस ने मय हथियार बनाने का सामान व हथियार सहित दबोचने में सफलता हासिल की , पुलिस टीम ने कारखाने से 1 कट्टा 32 बोर 2 जिंदा कारतूस,अर्धनिर्मित कट्टा 315 के पार्ट्स सहित हथियार बनाने सामान जप्त किया है वहीं टीम ने हत्या प्रयास के मामले में फरार आरोपी सलमू पुत्र इसाक निवासी जोतरहल्ला व मनीष पुत्र सरपू जोतारुहल्ला को भी गिरफ्तार किया है कार्रवाई में थानाधिकारी पहाड़ी नरेश शर्मा,कैथवाड़ा थानाधिकारी अनिल गौतम,डीएसटी टीम प्रभारी बलदेव सिंह, क्युआरटी टीम प्रभारी हीरा सिंह सहित भारी जाप्ता मौजूद रहा।

अवैध देशी शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ी थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 1 तस्कर बाइक पर अवैध शराब तस्करी कर ले जा रहा है जहां खल्लूका बॉर्डर पर एएसआई लक्ष्मण सिंह को मय जाप्ते के भेज मौके पर नाकाबंदी करा तस्कर आसम पुत्र सुबाना निवासी फतहपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 पब्बा देशी शराब के जप्त किए है।

11 वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार:- पहाड़ी थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई कर वारंटी खुरसीद,गफ्फार पुत्र इब्राहिम निवासी गणसौरा को गिरफ्तार किया है।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *