कामां क्षेत्र के गांव राधानगरी व अन्य गावों में धडल्ले से चल रही है आरा मशीने
आरा मशीनों पर दिनोंरात हरी लकडियों की होती है चिराई
कामां। कामां क्षेत्र के गांव राधानगरी में धिलावटी पुलिस चैकी व वन विभाग की मिलीभगत से आरा मशीन धडल्ले से चल रही है। इन आरा मशीनों पर दिनोंरात हरी लकडियों की चिराई की जाती है। लेकिन वन विभाग व पुलिस प्रशासन इन अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। इसके अलावा कामां क्षेत्र की आरा मशीन संचालकों के द्वारा जंगल में हरे पेडों पर कुल्हाडियां चलवाई जा रही है। और हरे पेडों से भरी टैक्टर ट्राली सडको पर सरपट दौडती नजर आती है।
कामां क्षेत्र के गांव राधानगरी में धिलावटी पुलिस चैकी व वन विभाग की मिलीभगत से करीब आधा दर्जन से अधिक आरा मशीन चल रही है। जिन पर हरी लकडियों को सरेआम काटा जाता है। और आरा मशीन संचालक जंगल में हरे पेडों पर कुल्हाडी चलवाकर आरा मशीन तक मगवा रहे है। और हरी लकडियों से भरी टैक्टर ट्राली कामां कस्बां सहित क्षेत्र की सडकों पर सरपट दौडते हुए नजर आती है। लेकिन वन विभाग व पुलिस प्रशासन इन आरा मशीनो को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है।