65 रक्तविरो ने किया रक्तदान
बांसवाड़ा|राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सपना फाउंडेशन की मुहिम हर घर रक्तवीर को आगे बढ़ाते हुए भीमपुर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 65 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमपुर स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद यूनुस खान द्वारा की गई, मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शफब अंजुम, तैय्यब मोटर्स के डायरेक्टर मुन्नवर हुसैन, अंकुर शिक्षण संस्थान के सचिव शैलेंद्र सर्राफ एवं वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर भरत कंसारा रहे, विशिष्ट अतिथि के बस्सी आड़ा हॉस्पिटल के चिकित्साधिकारी जसवंत सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी बांसवाड़ा से राहुल सर्राफ, नीलेश सेठ रहे, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच रामलाल रेटुआ, समाजसेवी केसरीमल जैन, रुधिर फाउंडेशन से रोहित रख, योगेश दर्जी रहे। सभी अतिथियों का सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल, अध्यक्ष मुकेश यादव, समाजसेवी निखिल पाटीदार, रोहित पाटीदार, नरेश पाटीदार, प्रचलित जैन, अविचल जैन, अमृत निनामा, पुष्पेंद्र सिंह घाटोल द्वारा उपरना एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में सपना फाउंडेशन उपाध्यक्ष शंकर गहलोत द्वारा नवी बार, योगेश गर्ग द्वारा सातवी बार, भाविन भट्ट द्वारा नवमी बार, दो भाई अरविंद यादव द्वारा दूसरी बार एवं राहुल यादव द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया, साथ ही दम्पति भरत शर्मा एवं मीना शर्मा द्वारा भी रक्तदान किया गया, साथ ही रक्तदान करने वाले रक्तविरो में सुन्दनी उपसरपंच लालजी पाटीदार, नरेश पाटीदार वागड़ बंधु टेंट हाउस, मोंगजी पाटीदार, मीतेश यादव तीसरी बार, नीलेश गर्ग गनोड़ा, पंकज यादव,निलेश यादव द्वारा दूसरी बार,निखिल पटेल, जगदीश वैष्णव, जगदीश पाटीदार, मणिलाल पाटीदार, प्रीतम , जयवीर इत्यादि रक्तवीरो द्वारा रक्तदान किया गया, साथ ही 20 रक्तविरो द्वारा भविष्य में रक्तदान का संकल्प लिया गया। रक्तदान शिविर में भामाशाह के रूप में सुभाष नायक द्वारा जल व्यवस्था, फोटोग्राफी पितृ कृपा स्टूडियो नागडसेल रोहित पाटीदार, साउंड व्यवस्था जयंतीलाल पाटीदार, रक्तविरो हेतु कॉफी की व्यवस्था ताजेंग पाटीदार, अल्पाहार अविचल जैन भीमपुर, फलाहार राज पटेल, संपूर्ण टेंट व्यवस्था वागड़ बंधु टेंट हाउस राहुल नरेश द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया जिसमे ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर समीर खान, नरेंद्र बघेल, संकेत भावसार, विक्रम सिंह, अनिल भोई, जितेंद्र सिंह, मोहन त्रिवेदी उपस्थित रहे। डॉक्टर जैन आई हॉस्पिटल बांसवाड़ा से पुनीत लबाना मैनेजमेंट डायरेक्टर, उमेश शर्मा द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 87 मरीजों की जांच की गई। रक्तदान शिविर के आयोजन में भीमपुर स्कूल से विमला नायक मेम, कोदरलाल यादव, दीपेश जैन, हरेंद्र चौधरी का विशेष सहयोग रहा, तथा साथ ही निखिल पाटीदार, नरेश पाटीदार, रोहित पाटीदार, हर्ष गर्ग आसन, भंवर सिंह चिरवाला गड़ा, प्रचलित जैन, अविचल जैन, भाविन भट्ट के साथ ही सपना फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्य एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।रक्तदान शिविर के आयोजन में रक्तदान शिविर का संचालन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मुकेश यादव लोहारिया द्वारा किया गया।