अधिकारियों ने आम मतदाताओं से की निर्भीक होकर मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
भरतपुर, 31 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम मतदाताओं को भयमुक्त एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मंगलवार को भरतपुर शहर में सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं सीआरपीएफ कमाण्डेंट एस.एस. यादव के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल की कम्पनी एवं पुलिस दल ने फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 मे मतदान से पहले शांति बनाए रखने, मतदान के दिन भय मुक्त और निष्पक्ष माहौल बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि आम मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा शांति पूर्वक चुनाव की सभी प्रक्रिया सम्पन्न हो प्रशासन का यही उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में विधानसभावार केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनी एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आम मतदाताओं को निर्भीकता से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के माध्यम से आम मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा शांति व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आम मतदाता अपनी पंसद के अनुसार मत डाल सके इसके लिए सभी क्षेत्रों में रूटमार्च के द्वारा उन्हें निर्भीकता के साथ मतदान करने हेतु आश्वस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक कम्पनी के सभी जवान क्षेत्र में पुलिस के साथ रूटमार्च कर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करेें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लैग मार्च के रास्ते में आम नागरिकों से चर्चा कर निर्भीक होकर मतदान करने तथा सभी मतदाताओं को मतदान दिवस पर बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आश्वास्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त जाप्ता तैनात रहेगा। असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि नहीं करें इस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
इन क्षेत्रों में निकला फ्लैग मार्च
शहर में फ्लैग मार्च बिजलीघर चौराहा से बीनारायण गेट, काली बगीची, गणेश मंदिर, धाऊ पायसा, अटलबंद, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली, कुम्हेर गेट, अनाह गेट, हीरादास सर्किल, अटलबंद थाना क्षेत्र होकर शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया।