ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत
कामां | क्षेत्र पहाड़ी के पास कटी घाटी मुख्य सड़क दिल्ली अहमदाबाद से कामां सुनहरा सीमा तक की सड़क में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घोटाले व घटिया सामग्री की जांच कराने को लेकर सुनहरा बक्षेडा,गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है वहीं याकुव ढाना ने बताया सुनहरा सीमा से कामां नहर तक पूर्ण रूपेण ध्वस्त हो चुका है इस छतिग्रस्त मार्ग पर आवागमन आये दिन हादसों को न्योता दे रहा है सार्वजनिक विभाग की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है कामां सुनहरा सीमा तक की सड़क के कार्य को कामां पहाड़ी ड्रेन की चेन संख्या 864 से शुरू किया गया है जिसमें जेसीबी मशीनों से पुरानी सड़क की वर्म को खुदाई कर खेतों में से डाला जा रहा है जबकि पुरानी सड़क को ऊंचा नहीं किया गया है पुरानी सड़कों की मरम्मत की जा रही है जबकि पुरानी सड़कों के डामरीकरण को बिना हटाए ही साइड में तीन फीट चौड़ा कर आठ इन्ची गहरी लाल मुहर्रम मिक्स गिट्टी डाली जा रही है जबकि एस्टीमेट में साइड कई फीट गहरी भरी जानी थी और ना ही सड़क की उंचाई एस्टीमेट में ली गई है अगर ऊंचाई सड़क की नही की तो यह बाढ़ग्रस्त इलाका है सड़क बरसात के पानी से ही डूब जाएगी बहीं दुसरी और सड़क निर्माण में चौडाईकरण करने के लिए नाजायज बने पक्के निर्माण कार्यों को भी नहीं हटाया जा रहा है क्योंकि ठेकेदार के आदमी चंद लालच मे ही सड़क को इधर उधर कर रहे है