भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भरा
बौंली। क्षेत्रीय विधानसभा की एसटी सीट पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र मीणा व कांग्रेस की इंदिरा मीणा ने आज बामनवास मुख्यालय पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर अंशुल सिंह के समक्ष अपना नामांकन भरा दोनों ही प्रमुख दलों के उम्मीदवारों द्वारा एक ही दिन नामांकन भरने से कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन नामांकन भरते समय बामनवास उपखंड मुख्यालय पर सभी समर्थकों को पुलिस ने बाहर ही रोक दिया दोनों ही उम्मीदवारों के समर्थकों के काफी संख्या में हो जाने के कारण मुख्यालय पर भारी भीड़भाड़ हो गई दोनों ही पार्टी के समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के नामांकन भरते समय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी साथ थे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र मीणा दिवंगत पूर्व सांसद व विधायक कुंजीलाल मीणा के पुत्र हैं एवं बामनवास मुख्यालय के निवासी हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा भंग विधानसभा की विधायक है एवं कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पुन: अपना उम्मीदवार बनाया है यह बौंली उपखंड मुख्यालय की निवासी है। नामांकन दाखिल करते समय कानून व्यवस्था संभालने में बामनवास सीओ संतराम सर्किल इंस्पेक्टर हवासिंह के साथ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मुस्तेद थे।