भगवंता सिंह ने किया कस्बे के मुख्य बाजार में जनसंपर्क
कामां विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सबसे चर्चित चेहरा भगवंता सिंह ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर दी। शनिवार को सांय पांच बजे राधा वल्लभ जी मंदिर से शुरू किया जनसंपर्क।
जनसंपर्क करते हुए पहुंचे नगर पालिका जहां पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा ने किया फूलमाला व साफा बांधकर स्वागत सम्मान उसके बाद भगवंता सिंह ने कस्बे की मुख्य बाजार में प्रत्येक गले मिलकर जनसंपर्क किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क के दौरान पैदल मार्च करते हुए पहुंचे कामां के लाल दरवाजा जहां पर मिडिया से रुबरू होते हुए बताया कि आज हम जब कामां विधानसभा क्षेत्र के हालात देखते हैं तो बहुत अफ़सोस होता है आज तक जो भी सरकारें आती है चली जाती है लेकिन जमीनी धरातल पर विकास नजर नहीं आता है आखिर क्यों, आखिर कब तक झेलते रहेंगी लानत भरी जिंदगी अगर हमें कुछ करना है तो सपनों की दुनिया से निकल कर जमीनी धरातल पर आना होगा बहुत कर लिए अब तक नेताओं ने बांदे अब समय है कुछ कर दिखाने का आमजन की मूलभूत सुविधाएं ही जब हमारी पूरी नहीं हुई तो विकास कहां से होगा।।