विधानसभा चुनाव में की गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई
पुलिस सीओ ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक, शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा
नदबई, 10 नवम्बर।विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था व आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस सीओ हरीराम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस सीओ ने विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया व अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए शांति व्यवस्था रखने व निर्भीक होकर मतदान केन्द्र पर अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। साथ ही चुनाव दौरान अफवाह फैलाने व गड़बडी करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
इससे पहले सीएलजी सदस्यों ने दीपावली के चलते मुख्य बाजार में जाम की समस्या से परेशान होने के बारे में बताया। जिस पर पुलिस सीओ ने मुख्य बाजार में विगत चार दिन भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने व मुख्य बाजार में पुलिसकर्मी नियुक्त करने का आश्वासन दिया। बाद में पुलिस सीओ ने मतदान केन्द्र पर गडबडी करने पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने व पचास प्रतिशत अतिसंवेदन शील मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया। पुलिस सीओ ने चुनाव दौरान पुलिस व प्रशासन का सहयोग करते हुए असामाजिक तत्व व अपराधिक गतिविधियों की सूचना देने के लिए जागरुक किया। बैठक में थाना प्रभारी कैलाश वैरवा भी मौजूद रहे।