विधानसभा क्षैत्र कुशलगढ- मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु छः विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित

Support us By Sharing

विधानसभा क्षैत्र कुशलगढ- मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु छः विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित

कुशलगढ| विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र कुशलगढ़ ब्लॉक कुशलगढ़ की कार्यशाला शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग, जनजाति विकास विभाग, एवं स्काउट गाइड सहित कुल छः विभागों की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सीबीईओ कुशलगढ़ भीमजी सुरावत ने बताया कि नगर क्षेत्र कुशलगढ़ में सात निजी एवं तीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं 21 नवंबर को उन्हें आवंटित नगर के वार्डों में पीले चावल पहुंचाकर अनिवार्य मतदान हेतु मतदाताओं को आमंत्रण देंगे, जिसकी मॉनिटरिंग एवं भौतिक सत्यापन विभिन्न विभागों के अधिकारी हर वार्ड के एक निश्चित मतदाता के घर उपस्थित रहकर करेंगे साथ ही 22 तारीख की मानव श्रृंखला एवं 23 नवंबर के नाचेंगे, गाएंगे, मतदान करने जाएंगे की थीम पर बालक बालिकाओं द्वारा नृत्य के लिए भी नगर के भिन्न-भिन्न चौराहों को निश्चित कर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी गई है, इस कार्यशाला में उच्च शिक्षा विभाग से प्राचार्य मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज श्री महेंद्र कुमार दीपेन, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर पंकज डामोर, क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग से डॉक्टर कचरू लाल गायरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला पर्यवेक्षक विमला गांधी, पंचायत राज विभाग से भरत कुमार मछार, स्काउट गाइड से स्थानीय संघ सचिव दिगपाल सिंह राठौड़, निजी विद्यालय संघ अध्यक्ष प्रशांत नाहटा एवं ब्लाक के 56 पीईईओ एवं नगर के सात उच्च माध्यमिक निजी विद्यालय प्रधानाचार्यों ने कार्यशाला में भाग लिया। स्वीप गतिविधि चर्चा के पश्चात अन्य विभागों के अधिकारियों के विसर्जन पश्चात शिक्षा विभागीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सत्र 2024-25 एवं 2025-26 हेतु भिन्न-भिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों की प्रस्ताव एवं विभागीय कार्यों का शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि, एसएनए फंड का उपयोग, बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्य-योजना, अर्धवार्षिक परीक्षा का क्रियान्वयन, एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन एवं आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स वितरण एवं आँनलाईन डाटा फीडिंग, कार्य कार्यपुस्तिकाओं का वितरण, यू डायस डाटा फीडिंग बिंदुओं पर विस्तार से ब्लॉक के समस्त पीईईओ के साथ विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में आरपी दयाराम परमार, प्रधानाचार्य विनोद रावत, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, मुकेश बारिया, करण सिंह अड़ आदि उपस्थित रहे एवं सभी ने समस्त विभागीय कार्यों का त्वरित निस्तारण एवं शाला दर्पण पोर्टल पर फीडिंग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन दयाराम परमार ने किया एवं आभार प्रधानाचार्य बिलीपाड़ा लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने माना।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *