चुनाव दौरान आचार संहिता की हो पालना-जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, स्वीप कार्यक्रम अभियान को लेकर दिए दिशा निर्देश
नदबई, 11 नवम्बर।जिला कलक्टर लोकबंधु ने पंचायत समिति सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए चुनाव प्रक्रिया की चर्चा की। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक मतदान कराने व चुनाव दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन पालना के अनुसार मतदान केन्द्र पर व्यवस्था करने को कहा। साथ ही 14 से 19 नवम्बर तक होम वोटिंग मतदाता दल को निर्धारित रूटचार्ट की पालना करने व होम वोटिंग दौरान मतदान पेटी की सुरक्षा व मतदान दौरान वीडियोग्राफी नही कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सी-विजिल एप पर दर्ज शिकायतों को १०० मिनिट में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उधर, जिला एसपी ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन पालना सुनिश्चित करते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना कराने को कहा। साथ ही आचार संहिता की पालना नही करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे पहले जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित उडन दस्ता दल व चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए संदिग्ध सामान जब्त करने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक पी.राजादुरैई, एडीशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया, एसडीएम सुशीला मीणा भी मौजूद रही।