महिला को अस्पताल से निकाला बाहर खुले में हुई डिलेवरी, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Support us By Sharing

रायला में डिलेवरी करवाने आई महिला को अस्पताल से निकाला बाहर खुले में हुई डिलेवरी, ग्रामीणों ने किया हंगामा

रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी अस्पताल में चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला का खुले में अस्पताल के बाहर ही प्रसव हुआ। इस दौरान अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सा कर्मी ने बाहर आने की तकलीफ नहीं उठाई। गर्भवती महिला के साथ आए परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:00 बजे भटेडा से गर्भवती महिला रामप्यारी अपने परिजनों के साथ रायला अस्पताल में पहुंची जहा अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि आपके पास आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं है और रेफर पर्ची बनाकर बाहर भेज दिया जब महिला बाहर से आए तो खुले में ही अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। महिला की प्रसव पीड़ा तेज होने के बाद वह मौजूद महिलाओं की मदद से ही खुले में ही महिला का प्रसव करवाया गया जहां महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया प्रसव के बाद काफी देर तक भी महिला एवं नवजात चिकित्सा विभाग के संग हर समय ऐसी घटना होती रहती है इसके बावजूद भी किसी प्रकार का इस और ध्यान नहीं दिया जाता है वहीं मौजूद लोगों ने कहा कि अस्पताल में इसी तरह के हालात रहते हैं ।बनेड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बनवारी लाल चंद्र मौके पर पहुंचे। निरीक्षण किया । और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
जांच के बाद बनेड़ा ब्लॉक चिकित्सालय में फरजाना कायमखानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्राथमिक स्तर को जांच में दोषी पाए जाने पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा के निर्देशन अनुसार तुरंत प्रभाव से बनेड़ा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में अपने उपस्थित दर्ज कराई ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!