भीलवाड़ा के आसींद विधानसभा क्षेत्र का मामला
भीलवाड़ा जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के रामपुरिया ग्राम के वाशिंदों ने गांव में शमशान नही ंतो वोट नहीं का नारा देते हुए रैली निकाल तथा गांव में सूचना पट्ट लगाकर प्रशासन व चुनाव लड़ने वालों को चेतावनी दी है। शमशान भूमि का अतिक्रमण न हटने पर ग्रामीण इस बार मतदान ही नहीं करेगें। इस आशय की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दिये जाने के बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा अतिक्रमियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा है। मतदान करने के लिए प्रशासन द्वारा समझाईश की पर ग्रामीण अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े है। उधर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में से अभी तक समझाईश के लिए कोई नहीं पहुंचा है।
आसीन्द उपखंड क्षेत्र के 35 किमी दूरी पर स्थित रामपुरिया ग्राम के ग्रामीणों को अपने ही परिवार के मृतको के लिये अंतिम समय मे भी दो गज जमीन नसीब नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनावम में मतदान के लिये बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है कि रामपुरिया की सरहद पर स्थित खसरा संख्या 25 रकबा 2.7000 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जिसमे 1.5800 बजंड भूमि है और 1.1200 गैर मुमकिन श्मशान है। जिस पर पास के गांव खारड़ा प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा वर्षो से अवैध रूप से अनाधिकृत अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण वहां दाहसंस्कार का कार्य ही नहीं हो पा रहा है। जिस वजह श्मशान के पास रास्ते की भूमि पर मृतको का दाह संस्कार करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने पूर्व में जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार सहित प्रशासन गांवों संग अभियानों में श्मशान भूमि मुक्त करवाने के लिये ज्ञापन भी दिये पर इस समस्या से कोई निवारण नही हुआ है। पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिये भी प्रशासन मौके पर पहुंचा पर राजनीतिक प्रभाव से श्मशान को अतिक्रमण मुक्त नही कर पाया। परेशान ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेकर खसरा संख्या 25 रकबा 2.70 हेक्टेयर से अतिक्रमण को नही हटाने पर रैली निकालकर मतदान नही करने व मतदान का बहिष्कार करने का फैसला प्रशासन को अवगत करा दिया।
बुधवार को आसींद क्षेत्र के शम्भुगढ़ नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा व पटवारी भागीरथ चैधरी ने मौका मुआयना करते हुए अतिक्रमियों को नोटिस भेजा है।
नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा ने बताया कि कल ही ये मामला संज्ञान आया और तहसीलदार के निर्देशानुसार हमने खसरा संख्या 25 का मौका निरीक्षण कियाहै। खारड़ा ग्राम के रेगर समाज के 4 लोगो द्वारा 15 वर्ष से अतिक्रमण पाया गया है । अब नियमानुसार राजस्थान भू राजस्व अधिनियम1 1956 के धारा 91 तहत रिपोर्ट पटवारी हल्का ईरांस से लिया गया और अतिक्रमणों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण हटाने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। वही ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार के सवाल पर ग्रामीणों को समझाइश कि गई की लोकतंत्र का महापर्व है। अतिक्रमण नियमानुसार हटा दिया जाएगा। 25 नवंबर को विधानसभा आम चुनाव होना है उसमें आप मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने की बात कही।
आज समझाईश के दौरान सांवर कुमावत, प्रकाश कुमावत, शंकर कुमावत, मोहन कुमावत, वार्ड पंच राधेश्याम कुमावत, गोविंद, राजाराम, जानकी लाल, मदन लाल, उदय लाल, धर्मीचंद कुमावत, मियाराम कुमावत, दीपक, आनन्दी लाल, मोतीलाल, शान्तिलाल, पूरण मल,कंचन देवी, शांति, गायत्री मौजूद रहे है ।