भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती पर पावागढ़ शक्तिपीठ पदयात्री रवाना

Support us By Sharing

भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती पर पावागढ़ शक्तिपीठ पदयात्री रवाना

कुशलगढ: बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के गांव लोहारिया बड़ा के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती पर 31 सदस्यों का पावागढ़ शक्तिपीठ पदयात्री दल रवाना हुआ। पदयात्री मागदर्शन मंडल के सदस्य कैप्टन सिंह राठौड़ एवं तेजाजी, कल्लाजी राठौड़ मन्दिर के गादीपति बहादुर सिंह अड़ ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली एवं सामाजिक समरसता की भावना को बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती पर लोहारिया बड़ा के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से सर्व समाज का 31 सदस्य दल पांच दिवसीय पावागढ़ पदयात्रा के लिए रवाना हुआ जिसे ग्राम वासियों ने भावभीनी विदाई दे कर रवाना किया। पूर्व सरपंच पारसिग भाई परमार ने बताया कि लोहारिया से पावागढ़ जाने वाली पदयात्रा पिछले 28 सालों से अनवरत चल रही है लोहारिया एवं उसके आसपास के सर्व समाज के सनातन धर्मावलंबी हर साल दीपावली के दूसरे दिन पावागढ़ पदयात्रा पर जाते हैं कोरोना जैसी भयंकर वैश्विक माहामारी भी पावागढ़ शक्तिपीठ के प्रति लोगों की श्रद्धा एवं विश्वास के आगे इस यात्रा को नहीं रोक पाई इस यात्रा में सभी समाजों के लोग 5 दिन तक पैदल चलकर माता के दरबार में क्षेत्र की खुशहाली एवं सामाजिक समरसता की अर्जी लगाते हैं जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटनाएं नहीं होती और भरपूर बरसात होने पर लोगों के यहां धन्य धन्य के भंडार भी भरें रहते हैं। इस यात्रा में जगदीश गारी, बहादुर सिंह अड़ चिमनलाल बोडाणा , महेश परमार धारासिंह गुजर, प्रेम सिंह अड़ , मीठालाल , कीर्तन गारी, आयन बोडाणा, पकिया गुजर,विनोद कुमार, ललीत गारी, अंकित पंचाल, सहित 31 पदयात्री चार दिन में पावागढ़ पहुंच कर पांचवें दिन पांच किलोमीटर की पैदल पहाड़ी चढ़ाई पूरी कर महाकाली, एवं भ्रद्रकाली मां के दर्शन कर लौटेंगे । इस अवसर पर विक्रम सिंह राठौड़, हितेश पडियार, भाग्यवान सिंह कमलेश बसेर, पोपटलाल गारी, ताराचंद बोडाणा , सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्तजन उपस्थित थे। ये जानकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!