ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को मतदान के लिए किया जा रहा तैयार
सवाई माधोपुर, 15 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत 25 नवंबर, 2023 को होने वाले मतदान दिवस को पूर्णतः निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से ईवीएम का प्रथम एवं द्वितीय रेन्डमाईजेशन होने के उपरांत बुधवार को सामान्य प्रेक्षक सवाई माधोपुर एवं खण्डार परिमल सिंह, गंगापुर सिटी विधानसभा की सामान्य प्रेक्षक रूही खान, जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, रिटर्निंग अधिकारी गंगापुर सिटी राधेश्याम मीना, रिटर्निंग अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी अंशुल सिंह, रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, रिटर्निंग अधिकारी खण्डार बंशीधर योगी, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा नियुक्त इंजीनियर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों आईएनसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम मीना, बीजेपी के जिला महामंत्री चम्पालाल मीना की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने का कार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में किया जा रहा है।
कमिश्निंग के उपरांत सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट को निर्धारित स्ट्रांग रूम में उनके लिए निर्धारित किए गए खानो में रखा गया।