पीपीजीसीएल प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोग हो रहे बीमारियों का शिकार
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ के आबादी क्षेत्र में बनी पीपीजीसीएल कंपनी के प्रदूषण से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग बीमारी का शिकार हो रहे है। नेशनल हाईवे एनएच 35 पर दो थाना क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित हो रही पीपीजीसीएल कंपनी चल रही फैक्ट्री के प्रदूषण से आसपास के ग्रामीण और क्षेत्रों के निवासी बीमार हो रहे हैं।प्लांट के आसपास के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जहरीले धुएं से लोगों की छतों पर काली चादर बिछ जाती है,जिससे आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैल रही है।पीपीजीसीएल प्लांट के जिम्मेदारों ने फैक्ट्री से निकली राख को भी जहां तहां कई ओर डलवा दिया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।इसे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही कहें या मिली भगत। दिन और रात फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुंए से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही अगर जिम्मेदारों के द्वारा मामले की जांच नहीं कराई गई तो पूरा क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा है जिससे लोगों की जान जोखिम में है। ताज्जुब की बात है कि विकराल प्रदूषण और जहरीला धुआं प्रदूषण विभाग को क्यों नहीं दिखाई दे रहा जो समझ से परे है। लोगों ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मांग की है कि कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैया को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें अन्यथा हम क्षेत्रवासी आंदोलन को विवश होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग व शासन और प्रशासन की होगी।