महिला शक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है इंदिरा गाँधी – यास्मीन अबरार

Support us By Sharing

महिला शक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है इंदिरा गाँधी – यास्मीन अबरार

सवाई माधोपुर 19 नवम्बर। महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति सवाई माधोपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रींमती यास्मीन अबरार, जिला संयोजक विनोद जैन, जिला सह संयोजक संतोष स्वामी रहे।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये यास्मीन अबरार ने कहा की देश की एकता अखंडता व महिला शक्ति का प्रतीक है इंदिरा गाँधी। आज देश को एक महिला शक्ति की कमी महसूस हो रही है। इसी प्रकार जिला संयोजक विनोद जैन ने इंदिरा गाँधी का जीवन पर प्रकास डालते हुये कहा की श्रीमती गाँधी ने देश को नई दिशा दी है, उनकी नेतृत्व क्षमता को सारा विश्व मानता है, आज हम गाँधी मित्र उनके विचारों को जन जन तक पहुचायेंगे। जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की जिला संयोजक विनोद जैन के निर्देशन मे प्रत्येक ग्राम पंचायत मे महिला शक्ति को आगे बढ़ाते हुये महिलाओ को भी मौका दिया है। संगोष्ठी मे जिला सहसंयोजक महिला मीनू कुमारी मीणा, तोताराम खंगार, शिवप्रकास काँवारिया, शाहीन अंसारी, गुरुवचन वाल्मीकि, लक्ष्मीकांत मीणा, मनीराम मीणा सहित कई गाँधी मित्र उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!