जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्देश-पुस्तिका का विमोचन
पुस्तिका में भरतपुर जिले की चुनाव से संबंधित समस्त सूचनाओं का संकलन
भरतपुर, 20 नवम्बर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों की आवश्यक चुनाव संबंधी सूचनाओं के निर्देश-पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्वेता यादव, प्रभारी प्रशिक्षण व प्रकाशन प्रकोष्ठ सुनील आर्य, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सुरेन्द्र कुमार गोपालिया एवं राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शासकीय उपयोगार्थ प्रकाशित निर्देश पुस्तिका में भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों का समावेश किया गया है। पुस्तिका में चुनाव पर्यवेक्षकों की जानकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर, चुनाव के संबंध में गठित दलों की जानकारी भी प्रकाशित की गई है। पुस्तिका में ईवीएम व वीवीपैट संचालन संबंधी निर्देश एवं निर्वाचन से संबंधी ऐप्स के संबंध में विस्तृत जानकारी आदि का संकलन किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्देश-पुस्तिका में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची मय पार्टी एवं चुनाव चिन्ह की जानकारी भी सम्मलित की गई है। पुस्तिका का संपादन उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक प्रशिक्षण व प्रकाशन प्रकोष्ठ सुनील आर्य ने किया।