26वां लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह 16 दिसम्बर शनिवार को आयोजित होगा
शाहपुरा, 22. नवम्बर|साहित्य सृजन कला संगम द्वारा संस्थान के संस्थापक एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोककवि स्व0 श्री मोहन मण्डेला जी की स्मृति में प्रतिवर्ष सार्वजनिक स्तर पर आयोजित होने वाला जिले एवं देश का ख्याति प्राप्त लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान कार्यक्रम एवं 26वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक आचार संहिता के मद्देनजर 16 दिसम्बर शनिवार को सार्वजनिक स्तर पर समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा। किसी साहित्यकार की स्मृति में निरंतर आयोजित होने वाला यह देश का प्रतिष्ठित आयोजन है जिसमें देश एवं राज्य के चुनिन्दा एवं ख्याति प्राप्त कवि एवं गणमान्य श्रोता भाग लेते रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष श्री जयदेव जोशी ने संस्थान के पदाधिकारियों की आज हुई बैठक के बाद ये जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यह आयोजन 16 दिसम्बर, शनिवार को आयोजित किया जाएगा। सह सचिव दिनेश बंटी ने बताया कि 14 अगस्त शाहपुरा का स्थापना दिवस है अतः इस परिप्रेक्ष्य को भी ध्यान में रखते हुए जिला बनने के बाद पहली बार हो रहे इस इस महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक आयोजन को भव्य रूप देने का निश्चय पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम को गरिमामय बनाने की तैयारियां की जा रही है।