जेब काटने के लिए तीन व्यक्ति जरुरी, मोदी, अडानी व अमित शाह मिलकर जेब काटते हैं-राहुल गाँधी

Support us By Sharing

जेब काटने के लिए तीन व्यक्ति जरुरी, मोदी, अडानी व अमित शाह मिलकर जेब काटते हैं-राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता ने नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, नदबई में राहुल गांधी की जनसभा

नदबई, 22 नवम्बर।जेब कतरा अकेला नही आता, तीन लोग आते है साथ, एक सामने से आकर ध्यान भटकाता, एक पीछे से आकर जेब काटता है और एक दूर से गतिविधियों की निगरानी करता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामने आकर हिंदू मुस्लिम, नोटबंदी, जीएसटी से जनता का ध्यान इधर-उधर करना है तो पीछे से आकर अडानी आपका पैसा उठाकर ले जाता। दूसरी तरफ से अमित शाह देखते है कि किसी को पता लगने पर लाठी मारुंगा। ऐसा कहते हुए कांग्रेस सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने नदबई में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केन्द्र सरकार ने उद्योगपतियों का करीब 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया। जबकि, देश के किसानों का कर्ज माफ नही किया गया। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब, मजदूर, किसान व दलित वर्ग के लोगों लाभान्वित किया। जबकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता का शोषण कर करीब 12 हजार करोड़ के प्लेन में घूमते और हर रोज नए कपडे पहनते हैं। उन्होने कहा कि, प्रदेश व केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जातिगत जनगणना की जाएगी। देश के विकास में हर वर्ग की भागीदारी के लिए जातिगत गणना जरुरी है।
इससे पहले हैलीकॉफ्टर से नदबई पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हैलीपैड पर व कृषि मंडी परिसर में स्थित जनसभा में कार्यकर्ताओं ने माला व स्मृति चिंहृ देकर अभिनंदन किया। बाद में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुए प्रचार-प्रसार किया। जनसभा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखबिंदर सिंह रंधावा, केबीनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, भंवर जीतेन्द्र सिंह, सह-प्रभारी अमृत धवन, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पण्डित रामकिशन, हरियाणा सरकार में पूर्व केबीनेट मंत्री गीता भुल्लर ने संबोधित किया।


Support us By Sharing