निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने दिल्ली से आई भाजपा की महिला पदाधिकारियों से की बदसलूकी

Support us By Sharing

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने दिल्ली से आई भाजपा की महिला पदाधिकारियों से की बदसलूकी,

शराब के नशे में धुत बताए निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक

बयाना 22 नवंबर। विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम पड़ाव में पहुंचते ही प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच टकराव के मामले सामने आने लगे हैं। बयाना विधानसभा क्षेत्र के नगला जहाजिया गांव में दिल्ली से प्रचार करने आई भाजपा की महिला पदाधिकारियों से एक युवक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। महिला पदाधिकारियों ने युवक पर नशे में धुत होकर उनकी गाड़ी का रास्ता रोकने और भाजपा प्रत्याशी का प्रचार नहीं करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक ने अपने आपको एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी का समर्थक बताया है। बयाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बच्चू सिंह बंशीवाल के चुनाव कार्यालय पर मौजूद दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की जिला मंत्री अनीता जेरियाल और दिव्या झा ने बताया कि उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन की ओर से बयाना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए लगाया गया है। वे पिछले 16 नवंबर से बयाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर महिला मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रही हैं। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वे दोनों बयाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला जहाजिया कनावर में जनसंपर्क करने गई थी। गांव में जनसंपर्क कर वापस लौटने के दौरान सामने से आई एक बोलेरो गाड़ी में से दो युवक उतरे और उनके साथ अभद्रता की। महिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उनमें से बीपी जहाजिया नाम
के युवक शराब के नशे में धुत था। जिसने कहा कि वह एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी ऋतू बनावत का समर्थक है और किसी दूसरे प्रत्याशी को अपने गांव में प्रचार नहीं करने देगा। महिला पदाधिकारियों का आरोप है कि युवक ने आइंदा प्रचार करने आने पर उनकी गाड़ी तोड़ देने की धमकी भी दी। इस संबंध में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना का कहना है कि किसी प्रत्याशी के समर्थकों को इस तरह की ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए। इससे माहौल और आपसी सद्भाव खराब होता है।


Support us By Sharing