अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए रेल कर्मचारियों ने उत्साह के साथ किया मतदान
यूनियन के नेताओं ने कहा कर्मचारियों की सहनशक्ति समाप्त होने वाली है सरकार पुरानी पेंशन बहाली के लिए जल्दी निर्णय ले।”
गंगापुर सिटी 22 नवंबर।आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा भोपाल जबलपुर मंडल एवं भोपाल तथा कोटा रेल कारखाने में आज भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक गुप्त मतदान कर अपनी राय जाहिर की।
आज सुबह से ही गंगापुर सिटी में रेलवे पावर हाउस संकेत विभाग कैरीज विभाग रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी पर इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय में एवं श्री महावीर जी पीलोदा मलारना निमोदा आदि स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए करवाऐ जा रहे गुप्त मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए अपनी सीक्रेट वैलेट के द्वारा सहमति प्रकट की। इस अवसर पर रेल कर्मचारी ने पुरानी पेंशन बहाल करने एवं नई पेंशन योजना रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की गई।
यूनियन के नेता मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर यातायात शाखा की सचिव हरी प्रसाद मीणा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जितने भी बड़े आंदोलन हुए हैं वह ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन के तत्वावधान में ही हुए और उसमें सफलता भी मिली है। पेंशन बहाली की मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने आंदोलन की तैयारी कर ली है और सरकार को इस बारे में चेतावनी भी दे दी है। जैन ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा किए गए गुप्त मतदान से प्राप्त राय के अनुसार ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं बेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए सरकार को नोटिस देंगे।
आज यूनियन के पदाधिकारी दिनेश गुर्जर आर डी मीना महेश मीणा इमरान खान आबिद खान मनमोहन शर्मा अनिल शर्मा हरिप्रसाद मीणा विकास शर्मा हाशिम खान जुनैद खान महाराज सिंह सैनी विष्णु शर्मा हरि मोहन गुर्जर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों से मतदान करवाने में भरपूर सहयोग किया।